तीजा ने दिखाया पुरुष भी समझते हैं अपनी पत्नियों के योगदान को
ख़बरगली @ साहित्य डेस्क
पति और पत्नी के प्रेम का पर्व तीजा पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। गरीब गुरबा से लेकर धनबल से मजबूत पतिदेवों ने अपनी आर्थिक सामर्थ्य के अनुसार अपनी सुआरी पत्नियों को तीज पर लुगरा साड़ी भेंट देकर खुश कर दिया। निर्जला व्रत रहना आसान नहीं होता लेकिन व्रत धारी महिलाओं का संकल्प इसे सफलता पूर्वक संपन्न करवाता है।