the government should immediately deploy traffic police and security police forces at all the squares and intersections from Kotwali to Mahadev Ghat area

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कोतवाली से लेकर सदर बाजार कंकाली पारा पुरानी बस्ती थाना से लेकर लाखे नगर चौक सुंदर नगर चौक होते हुए महादेव घाट तक,श्री गणेश उत्सव की धूम रहती है जहां अभी से भीड़ बढ़ गयी है, तथा रोड जाम होने लग गया है ऐसी स्थिति में जहां एक तरफ ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती आवश्यक है वहीं दूसरी ओर लोगों को भगवान गणेश उत्सव में निर्भीक रूप से भ्रमण व भगवान गणेश के दर्शन करने का लाभ मिले इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए चौक चौराहों पर सक्रिय पुलिस बल तैनात करने की आवश्यकता है ।