heart patients

उच्च न्यायालय ने पर्यावरण प्रेमी नितिन सिंघवी  की जनहित याचिका पर सरकार के खिलाफ सख्त टिप्पणी की थी

रायपुर ( khabargali) आपको कुछ वर्षों से शहरों से लेकर गांव तक में देर रात तक कानफोडू डीजे बजते सुनाई दे जाएंगे । डीजे पर बजते अश्लील गानों और कानफोडू संगीत से जहां ह्रदय रोगियों के लिए कभी -कभी काल बन जाता है वहीं छोटे बच्चों के कान के पर्दों के फटने का भी भय बना रहता है।  जबकि प्रशासन का सख्त निर्देश है की निर्धारित ध्वनि से अधिक आवाज में डीजे न बजाए और रात्रि 10 बजे के बाद हर हाल में डीजे बन्द हो जाना चाहिए मगर डीजे संचालकों को कानून का कोई भय नही है और प्रशासन तो