इमाम हुसैन की याद में वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा ने वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों को कराया भोजन

रायपुर (खबरगली) इमाम ए हुसैन की याद में वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा ने आज संजीवनी वृद आश्रम में जाकर समस्त वृद जनो को शाकाहारी भोजन कराया । समस्त वृद जनो ने वैदिक ग्रुप को अपना आशीर्वाद और अपनी नेक दुआओं से नवाजा अपनी नम आंखों से वृद्ध जनों ने दिल जीत लिया।