इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

पूर्व छात्र की ओर से अपने इंस्टीट्यूट या कॉलेज को किया गया यह सबसे बड़ा दान है

नई दिल्ली (khabargali) इंफोसिस के को फाउंडर नंदन नीलेकणि ने अपनी 315 करोड़ रुपये की दौलत दान कर दी है। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे को ये दान किया है। दान की इस रकम का इस्तेमाल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्र में रिसर्च को प्रोत्साहित के लिए होगा। ये किसी भी पूर्व छात्र की ओर से अपने इंस्टीट्यूट या कॉलेज को किया गया सबसे बड़ा दान है। आईआईटी बॉम्बे से पास आउट होने के 50 साल पूरे होने प