रायपुर (khabargali) इनरव्हील क्लब द्वारा ‘कोविड-19’ के दौर में मरीन ड्राइव में रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें क्लब की टी- शर्ट और मास्क लगाकर सभी सदस्य शामिल हुईं. इसका उद्देश्य लोगों को सुबह जागिंग कर खुद फिट रहकर ‘कोविड- 19’ से सतर्क करना और सामाजिक दूरी और निरतंर मास्क पहनने प्रेरित करना था. इस आयोजन की मुख्य अतिथि जोनल कॉस्पोलिटिन अंजू अवधिया थीं. इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति बोथरा, सचिव कोपल, शुद्धि जैन सहित सभी सदस्य मौजूद थीं.
- Read more about इनरव्हील क्लब का मरीन ड्राइव में मैराथन
- Log in to post comments