On International Yoga Day

900 से अधिक लोगों ने शिविर में किया योगाभ्यास

रायगढ़ (खबरगली) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार ब्लॉक में योग शिविरों का आयोजन किया गया। अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ एवं गारे पेल्मा 2 और 3 कॉलरी लिमिटेड के आसपास के ग्रामों में एक प्रेरणादायक और समर्पित प्रयास के साथ आयोजित इस योग शिविर में इस वर्ष की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" को आत्मसात किया गया। पुसौर ब्लॉक में ग्राम बड़े भंडार के अदाणी कबड्डी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अदाणी पॉवर के प्रोजेक्ट ऑफिस सहित आसपास के 26 स्कूलों में विशेष य