जगदलपुर में मुख्यमंत्री बस सेवा की शुरुआत खबरगली Union Home Minister Amit Shah transferred the 20th installment of Mahatari Vandan and launched the Chief Minister's bus service in Jagdalpur. hindi News big news khabargali

जगदलपुर (खबरगली)  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर दौरे पर हैं। शाह लालबाग मैदान में सभा को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री बस सेवा की शुरुआत की। 250 गांव कवर होंगे। इसके लिए 34 रूट का चयन किया गया है। इससे पहले शाह ने सिरहासार भवन में बस्तर दशहरा के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार की पारंपरिक रस्म निभाई।