Jatan Divyang School Doma organizó con éxito un festival de admisión escolar y un programa de plantación de árboles en Raipur

रायपुर / डोमा (खबरगली ) डोमा स्थित जतन दिव्यांग स्कूल, रायपुर मिडटाउन में इनर व्हील क्लब ऑफ रायपुर मिडटाउन एवं जेसीआई वामा रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में शाला प्रवेश उत्सव एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत गरिमा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए शिक्षा और सामाजिक समावेश की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा।