
रायपुर / डोमा (खबरगली ) डोमा स्थित जतन दिव्यांग स्कूल, रायपुर मिडटाउन में इनर व्हील क्लब ऑफ रायपुर मिडटाउन एवं जेसीआई वामा रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में शाला प्रवेश उत्सव एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत गरिमा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए शिक्षा और सामाजिक समावेश की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा।

पौधारोपण से हरियाली और संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सरावगी, सचिव श्रीमती पद्मा अग्रवाल, श्रीमती मंजुला श्रीश्रीमल, श्रीमती नीरा गुप्ता, श्रीमती मंजू कालश, श्रीमती हेमलता वर्मा और श्रीमती श्रद्धा नायक उपस्थित रहीं। जेसीआई वामा रायपुर से अध्यक्ष श्रीमती आस्था बाफना ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दी।

श्रीमती संगीता सरावगी ने समावेशी शिक्षा को सामाजिक उत्थान का माध्यम बताते हुए स्कूल की सेवाओं की प्रशंसा की। श्रीमती आस्था बाफना ने विद्यालय की व्यवस्थाओं को आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत कदम बताया।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सीमा छाबड़ा, डॉ. प्रीति उपाध्याय (प्राचार्य), श्रीमती शिफा सनम एवं विद्यालय के समर्पित स्टाफ द्वारा किया गया। विद्यालय के संचालकों ने बताया कि यहाँ कि मुख्य सेवाओं में दिव्यांगों को नि:शुल्क शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और थेरेपी एवं पुनर्वास सेवाएं हैँ। इन सेवाओं के माध्यम से विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है ताकि वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। जतन दिव्यांग स्कूल, शिक्षा और सेवा के समर्पण के साथ समाज में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में कार्यरत है।

📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: जतन दिव्यांग स्कूल डोमा, रायपुर (मिडटाउन), छत्तीसगढ़ 📧 jatanspecialschool@gmail.com 📱 7000910019
- Log in to post comments