Kalra Cosmetic Surgery Center

कालड़ा कॉस्मेटिक सर्जरी सेंटर में कॉस्मेटिक सर्जरी अब नवीनतम मशीनों द्वारा

रायपुर (khabargali) निश्चित ही किसी व्यक्ति को विकलांगता से बचाना बहुत मुश्किल काम होता है लेकिन डॉ. सुनील कालड़ा को तो मानो ईश्वर ने कठिन से कठिन केेेस को सफलतापूर्वक उपचार करने का वरदान दिया । पचपेढ़ी नाका, धमतरी रोड़, स्थित कालड़ा मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पीटल के संचालक व अंचल के प्रसिध्द कॉस्मेटिक व रिकन्स्कट्रक्टीव सर्जन डॉ.सुनील कालड़ा विगत 30 वर्षों से डॉ.