विगत 30 वर्षों से दो भागों में कटे हुए अंगों को चमत्कारी रूप से जोड़ने का करिश्मा करते आ रहे है डॉ. सुनील कालड़ा

Dr. Sunil Kalra, Kalra Cosmetic Surgery Center, Reconstructive Surgeon, Liposuction, Hair Removal, Mole Removal, Hair Transplant, Face Surgery, Lip Correction, Rhinoplasty, Veinoplasty, Laser Facial Treatment, Wrinkles Freckles, Face Lift, Breast Surgery, Dimple & Fairness  , Transgender, Shaheed Veer Narayan Singh Honor, Dr. B.C.  Roy Award, Emerging Chhattisgarh Award, Golden Book of World Record, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कालड़ा कॉस्मेटिक सर्जरी सेंटर में कॉस्मेटिक सर्जरी अब नवीनतम मशीनों द्वारा

रायपुर (khabargali) निश्चित ही किसी व्यक्ति को विकलांगता से बचाना बहुत मुश्किल काम होता है लेकिन डॉ. सुनील कालड़ा को तो मानो ईश्वर ने कठिन से कठिन केेेस को सफलतापूर्वक उपचार करने का वरदान दिया । पचपेढ़ी नाका, धमतरी रोड़, स्थित कालड़ा मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पीटल के संचालक व अंचल के प्रसिध्द कॉस्मेटिक व रिकन्स्कट्रक्टीव सर्जन डॉ.सुनील कालड़ा विगत 30 वर्षों से डॉ. सुनील कालड़ा द्वारा दो भागों में कटे हुए अंगों को चमत्कारी रूप से जोड़ने का करिश्मा करते आ रहे है। अभी हाल में उन्होंने एक ऐसा ही केस को चमत्कारी रूप से हल किया है।

Image removed.

कटी हुई कलाई को वापस जोड़ा

चांपा निवासी दयाल (बदला हुआ नाम) को नई जिंदगी दी है। उक्त जानकारी देते हुए डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि चांपा निवासी दयाल का दायां हाथ कलाई से इंडस्ट्रीयल एरिया में काम के दौरान कट गया था। जिसे कंपनी द्वारा सही समय पर कालड़ा मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पीटल, पचपेढ़ी नाका, रायपुर में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। डॉ. सुनील कालड़ा द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया, दाएं हाथ की कलाई जोड़ी गई और हाथ बचा लिया गया।

Image removed.Image removed.

2500 से भी ज्यादा कटे अंगों को जोड़ चुके है

डॉ कालड़ा ने बताया कि उनकी टीम डॉ एस. दासगुप्ता, डॉ ओ.पी. सुन्दरानी, एवं ओटी स्टाफ़ नर्सिंग स्टाफ़ एवं रेजिडेंट डॉक्टर की मेहनत का सफल परिणाम है। उन्होंने आगे बताया कि अभी तक 2500 से भी ज्यादा मरीजों के कटे अंगों को जोड़ चुके है तथा पूर्व में अखबार में प्रकाशित समाचार से भी कुछ मरीज आ चुके है। डॉ. कालड़ा ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन माइक्रोस्कोप में देखकर करना पड़ता है और मरीज को सघन निगरानी की जरूरत होती है। क्योंकि इसमें एक-एक सूक्ष्म नसों को आपस में जोड़ना पड़ता है। यदि दुर्घटना में कोई अंग कट जाए तो उसको सुरक्षित रखने के लिए पालीथीन में बर्फ रखकर , डॉक्टर के पास भेजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बहुत ज्यादा चोट, क्रश या जगह-जगह कटे अंगों को जोड़ना संभव नही है। उन्होंने अंत में यह बताया कि इस प्रकार के ऑपरेशन स्पेशल सेंटर में ही होते है हम विगत 30 वर्षो से छत्तीसगढ़ में अपना सफल योगदान दे रहें है।

आंकड़े कहते हैं

1. अभी तक डॉ. कालड़ा ने लगभग 1,50,000 से अधिक ऑपरेशन कर चुके हैैं

2. 50000 से ज्यादा फ्री सर्जरी की है

3. 2500 से अधिक वैस्कुलर सर्जरी एवं रि इम्प्लांटटेसन

4. 50 से ज्यादा ट्रांसजेंडर सर्जरी की गई है

अत्याधुनिक मशीनें है कालड़ा हॉस्पिटल में

डॉ सुनील कालड़ा द्वारा बताया गया की कॉस्मेटिक ईलाज से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की अत्याधुनिक मशीने Cryolipolysis, Hifu, co2 fractional laser, RF Mashine , QS ND YAG Machine है और ये भी बताया गया की कालड़ा हॉस्पिटल का 2nd Floor में कॉस्मेटिक सर्जरी से सम्बंधित पूर्ण रूप से विकसित एक विभाग है । इन मशीनों के अंतर्गत ईलाज लिपोसक्शन, हेयर रिमूवल, मोल रिमूवल, हेयर ट्रांसप्लांट, फेस सर्जरी, लिप करेक्शन, रहिनोप्लास्टी, वेज़िनोप्लास्टी, लेज़र फेसिअल ट्रीटमेंट, झुर्रियां झाइयां, बिना ऑपरेशन के फेस लिफ्ट, व बिना ऑपरेशन के चर्बी को कम करना। केलोइड, ब्रैस्ट सर्जरी , डिम्पल एवं फेयरनेस आदि ईलाज किये जाते है।

55 ट्रांसजेंडर मरीजों का ऑपरेशन किया

डॉ. सुनील कालड़ा ने आगे बताया कि हमारे द्वारा 55 ट्रांसजेंडर मरीजों का भी ऑपरेशन किया गया है। इसी बीच मेट्रोसिटी से ट्रांसजेंडर मरीज आये हुए हैं जिनकी लिंग परिवर्तन सर्जरी की गई हैं। हमारी टीम द्वारा ट्रांसजेंडर मरीजों की साइक्लोलॉजी काउंसिलिंग , क़ानूनी प्रक्रिया पूर्ण की जाती है एवं जरूरत पड़ने पर लिंग परिवर्तन की सर्जरी की जाती है। वीना सेन्द्रे इण्डियास ट्रांस्क्विन एक ट्रांसजेंडर है जिसकी डॉ. सुनील कालड़ा द्वारा एसआरएस सर्जरी की गयी जो माडलिंग की दुनिया का जाना माना नाम है। उन्होंने आगे बताया कि ट्रांसजेंडर ऑपरेशन में मेरी फीस नहीं ली जाती है। ट्रांसजेंडर जो भटक गये है,जो गलत संगत में पड़कर अपना भविष्य खत्म कर रहे हैं ऐसे ट्रांसजेंडर को ऑपरेशन करके उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कई वर्षों से कालड़ा हॉस्पीटल द्वारा किया जा रहा है । 

इन बड़े सम्मान से नवाजा जा चुका है डॉ. कालड़ा

Image removed.

को अभी तक डॉ. कालड़ा ने लगभग 1,50,000 से अधिक ऑपरेशन कर चुके है, जिसमें उन्होंने 50000 से ज्यादा फ्री सर्जरी की है । 2500 से अधिक वैस्कुलर सर्जरी एवं रि इम्प्लांटटेसन करने वाले डॉ.सुनील कालड़ा को शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान, चिकित्सकीय कार्य के क्षेत्र का सबसे उच्चतम सम्मान डॉ. बी.सी. रॉय अवार्ड,आदिवासी क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु इमरजिंग छत्तीसगढ़ अवार्ड, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Cleft Lip Surgery) से नवाजा गया है।

Image removed.

 

Category

Related Articles