कलरिपयतु खेल का तीन दिवसीय जिला स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर 29 जून से रायपुर में

Third State Level Kalaripayattu Championship organized in Kusmunda Korba, Kalaripayattu sports coach Ms. Harbansh Kaur will give training, Anees Memon, Aman Yadav, President, Secretary, District Kalaripayattu Association, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कलरिपयतु खेल के प्रशिक्षक सुश्री हरबंश कौर प्रशिक्षण देंगी

तृतीय राज्य स्तरीय कलारिपयात्तु स्पर्धा (06 -08 जुलाई 2024) कुसमुंडा, कोरबा में भाग हेतू जिले की टीम का चयन होगा

आगामी खेलो इण्डिया, राष्ट्रीय खेल एवँ नेशनल चैंपियनशिप हेतू तैयारियां प्रारम्भ

 रायपुर (khabargali) कलरिपयतु खेल, भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त खेल है तथा इस भारतीय मार्शल आर्ट्स खेल को राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं स्कूल खेल (SGFI) में शामिल किया जा चुका है।कलरिपयतु भारत का सर्वाधिक प्राचीन मार्शल आर्ट है जिसे 9वीं से 11वीं शताब्दी के मध्य उत्पन्न हुआ ऐसा माना जाता है जिसका उपयोग युद्ध मे किया जाता था। कलरिपयतु को सभी मार्शल आर्ट्स की जननी भी कहा जाता है।

आगामी तमाम राष्ट्रीय आयोजनों यथा खेलो इण्डिया, राष्ट्रीय खेल और नेशनल चैंपियनशिप की तैयारियों हेतू एवँ अच्छे प्रदर्शन हेतू साथ ही नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने हेतू छ ग कलरिपयतु संघ के तत्वावधान में रायपुर जिला कलरिपयतु संघ एवँ विवेकानंद मार्शल आर्ट्स फ़िटनेस क्लब के सहयोग से तीन दिवसीय जिला स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन टिम्बर भवन, देवेन्द्र नगर, रायपुर में 29 जून से 01 जुलाई 2024 को आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर की मुख्य कोच दल्लीराजहरा जिला बालोद की राज्य प्रशिक्षक एवँ निर्णायक सुश्री हरबंश कौर हैं। कलरिपयतु खेल का आगामी शिविर शीघ्र ही कोरबा या बिलासपुर में आयोजित किये जाने की संभावना है ताकि राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शिविर का अधिकतम लाभ मिल सके।

उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के माध्यम से आगामी 06 - 08 जुलाई 2024 को कुसमुंडा कोरबा में आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय कलारिपयात्तु चैंपियनशिप में भाग लेने वाले रायपुर जिले के दल का चयन किया जाएगा।

Third State Level Kalaripayattu Championship organized in Kusmunda Korba, Kalaripayattu sports coach Ms. Harbansh Kaur will give training, Anees Memon, Aman Yadav, President, Secretary, District Kalaripayattu Association, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category