District Kalaripayattu Association

कलरिपयतु खेल के प्रशिक्षक सुश्री हरबंश कौर प्रशिक्षण देंगी

तृतीय राज्य स्तरीय कलारिपयात्तु स्पर्धा (06 -08 जुलाई 2024) कुसमुंडा, कोरबा में भाग हेतू जिले की टीम का चयन होगा

आगामी खेलो इण्डिया, राष्ट्रीय खेल एवँ नेशनल चैंपियनशिप हेतू तैयारियां प्रारम्भ

 रायपुर (khabargali) कलरिपयतु खेल, भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त खेल है तथा इस भारतीय मार्शल आर्ट्स खेल को राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं स्कूल खेल (SGFI) में शामिल किया जा चुका है।कलरिपयतु भारत का सर्वाधिक प्राचीन मार्शल आर्ट है जिसे 9वीं