खबरगली Pioneer of social change: Dr. Rajju Kumar awarded

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के प्रथम श्रेणी अधिकारी और प्रेरणादायक वक्ता डॉ. राज्जू कुमार को यूनिसेफ के सहयोगी संगठन, एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज, छत्तीसगढ़ द्वारा "वर्ष का उत्कृष्ट प्राकृतिक नेता" इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पहली बार है जब किसी सरकारी अधिकारी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है। यह सम्मान डॉ. कुमार के समाज में श्रमिकों, युवाओं, बच्चों और महिलाओं के लिए उनके असाधारण योगदान और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में उनकी नवाचारपूर्ण पहल के लिए दिया गया है।