रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के महा-शुद्धिकरण अभियान ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच तीखा राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SIR को ‘लोकतंत्र की सफाई’ बताते हुए कहा कि यदि ईमानदारी से प्रक्रिया चली तो रायपुर से ही एक लाख फर्जी वोटर कट जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि कई लोग गांव लौट चुके हैं, कुछ की मृत्यु हो चुकी है और कुछ के पते बदल गए हैं। इसके अलावा, नए मतदान केंद्र भी बनेंगे। दीपक बैज का तीखा पलटवार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजप
- Today is: