ख़बरगली विशेष : 'नौतपा' के आज आखिरी दिन पर पढ़ें भीषण गर्मी का महत्व और वैज्ञानिक कनेक्शन
ख़बरगली@अजय सक्सेना
इस बार देश में नौतपा के एक दिन पहले से भीषण गर्मी का कहर जारी है. लोग हलकान हैं. हर दिन अधिकतम तापमान के नए-नए रिकॉर्ड बन रहे. लाखों लोग अस्पताल में भर्ती हुए तो सैकड़ों मौतें भी हुईं. नौतपा की शुरुआत 25 मई से हुई थी, आज 2 जून नौतपा का आखिरी दिन है. माना जाता है कि नौतपा जब से आरंभ होता है, उस दिन से लेकर आने वाले 9 दिनों तक धरती पर भीषण गर्मी होती है. शास्त्रों के अनुसार, जब ज्येष्ठ मास में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब-तब गर्मी बढ़ती है.
- Read more about प्रचंड गर्मी इंसानों के लिए 'वरदान' भी है...
- Log in to post comments