विनर को 31000 और रनर अप 11000 रुपए कैश प्राइज
रायपुर (khabargali) राजधानी के लालपुर ग्राउंड में पुजारी नेटफ़्लिक्स स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 16 से 20 मई को नेटफ़्लिक्स प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा । अयोजनकर्ता मोहित पुजारी और आयुष संचेती ने बताया की 12 टीम का यह टूर्नामेंट है जिसमे मुख्य स्पॉन्सर संयम कंकरिया ( सुमित बाज़ार ) है । प्रथम विजेता को इनाम के रूप में 31000 रुपए नकद और रनर अप 11000 रुपए दिए जाएंगे। सभी मैच रात में 9 से 12 के बीच होंगे । टूर्नामेंट के फ़ूड पार्टनर दिया कैफ़े हैं।