motivational speaker Mukesh Gupta

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने शहर के प्रबुद्ध साहित्यकारों के बीच पुस्तक का विमोचन किया, किताब की समीक्षा कवि लेखक मुकेश गुप्ता ने की

रायपुर (खबरगली) बच्चों के मन को हौले से छूने और टटोलने की कोशिश करती कवियत्री सुषमा बग्गा ने अपने बचपन को जीवंत बनाते हुए सरल, सहज, सारगर्भित भाषा शैली का प्रयोग करते हुए बच्चों के लिये एक उत्तम कृति प्रस्तुत की है.