motivational trainer and financial expert CA Amit Chimnani attended the business seminar organized by Yuva CAT in a private hotel

व्यापार को बढ़ाने सरकार के विजन और उसकी योजनाओं को समझना जरूरी

रायपुर (khabargali) युवा कैट द्वारा एक निजी होटल में आयोजित बिजनेस सेमिनार में मोटिवेशनल ट्रेनर और आर्थिक मामलो के जानकार सीए अमित चिमनानी पहुंचे। अमित ने युवा व्यापारियों को संबोधित करते हुए बिजनेस ग्रोथ के 16 सूत्र शेयर किए। अमित ने कहा बिजनेस ग्रोथ करनी है तो मन में पैसा कमाने की भूख पैदा करनी होगी,ऐसे हर व्यक्ति और चर्चा से दूर रहना होगा जो आपको डिमोटिवेट करे।पॉजिटिव सोच के व्यक्तियों के साथ ज्यादा रहने का सुझाव देते हुए उन्होंने बताया कि विश्व के सबसे मशहूर वैज्ञानिक आइंस्टीन का ड्राइवर उनके है ले