MP Brijmohan Agrawal and Rakesh Sinha will interact with the youth in 'Mera Samvidhan-Mera Abhiman'

मेरा संविधान-मेरा अभिमान में युवाओं से संवाद करेंगे सांसद बृजमोहन अग्रवाल और राकेश सिन्हा

100 से अधिक कालेजों में आयोजित हो रही हैं प्रतियोगितायें, 50 हजार युवा हो रहे सम्मिलित

रायपुर (खबरगली) भारत के 75 वें संविधान दिवस पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 100 से अधिक कालेजों में मेरा संविधान-मेरा अभिमान विषय पर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है । इस अवसर पर कॉलेज युवाओं को देश के संविधान के महत्व को समझाने और संविधान के सम्मान और सुरक्षा के संकल्प लेने के उद्देश्य से रायपुर लोकसभा के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के दिशानिर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किय