नवरात्रि पर दर्शानार्थियों को मिलेगी राहत

रायपुर (khabargali)  नवरात्र में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुूंच रहे है। श्रद्वालु पद यात्रा, सड़क मार्ग और ट्रेन रुट से रोजाना हजारों की संख्या में आकर देवी दर्शन कर रहे है।