New management committee of ICAI Raipur branch formed

रायपुर (खबरगली) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रायपुर शाखा ने अपनी नई प्रबंधन समिति का गठन करते हुए अगले सत्र के लिए एक नई शुरुआत की है। इस अवसर पर समिति के सदस्यों के नाम घोषित किए गए, जो अपनी कुशलता, अनुभव और प्रतिबद्धता से शाखा और पेशे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे। नवनिर्वाचित प्रबंधन समिति में सीए ऋषिकेश यादव, सीए विकास गोलछा, सीए संस्कार अग्रवाल, सीए रश्मि वर्मा, सीए रवि जैन, सीए आयुषी गर्ग तथा सीए शीतल काला शामिल है। नई प्रबंधन समिति के गठन के साथ आईसीएआई रायपुर ब्रांच ने यह संकल्प लिया है कि आने वाले समय में