people remained troubled

रायपुर (khabargali) आज पांचवे दिन भी कई मोहल्लों में कचरा नहीं उठा है। जबकि कल बयान जारी कर दिया गया था कि मारपीट के विवाद तथा अपनी कुछ मांगों को लेकर कचरा कलेक्शन करने वाली कंपनी के आंदोलनरत सफाई कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। कंपनी प्रबंधन और उनके बीच सहमति बनी और करीब 11 बजे दलदल सिवनी डंपिंग यार्ड से गाडिय़ां निकालकर वे कचरा लेने निकल पड़े। लेकिन शहर के मोहल्लों में जरा पड़ताल तो कर लें कितनी जगहों पर पहुंची गाडिय़ां।