private hospitals are sending patients on the pretext of no beds... cg news hindinews latesnews khabargali

रायपुर (khabargali) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एस की गिनती वैसे तो प्रदेश के सबसे बड़े व अहम अस्पतालों में होती है, लेकिन यहां के कुछ डॉक्टर बेड की कमी बताकर मरीज को निजी अस्पताल भेज रहे हैं। निजी अस्पताल का नाम भी बकायदा डिस्चार्ज कार्ड में लिखा गया है। ये सब प्रबंधन के नाक के नीचे हो रहा है। एस के डॉक्टरों का निजी अस्पताल से क्या कनेक्शन है, ये जांच का विषय है।