राशन दुकानों पर रहेगी जांच टीम की नजर..Those who buy and sell government rice are no longer in good shape

भिलाई (khabargali) गरीबों के हक के चावल की हेराफेरी मामले को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने गड़बड़ी करने वाले राइस मिल संचालकों और कोचियों पर नकेल कसने 15 सदस्यीय टीम गठित की है। टीम को जांच कर गड़बड़ी पाए जाने पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सख्त हिदायत दी है कि जहां गड़बड़ी पाई गई तो उस दुकान की मान्यता को समाप्त कर दी जाएगी।