Rathod suffers serious nose injury

राठौड़ को नाक में आई गंभीर चोट

रायपुर (खबरगली) नगर निगम के जोन कार्यालय में पार्षद की गुंडागर्दी की खबर सामने आ रही है। नगर निगम के जोन क्रमांक 9 के वार्ड क्रमांक 31 नेताजी सुभाषचंद्र बोस, खमारडीह पार्षद रोहित साहू ने अपने जान पहचान के ठेकेदार को काम दिलवाने के लिए दूसरे ठेकेदार के साथ हाथपाई की। ठेकेदार को नाक में गंभीर चोट आई है। उन्होंने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज की है।घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार संघ मामले की शिकायत करने थाने पहुचे। बताया जा रहा पार्षद साहू भी एफआईआर दर्ज कराने मोवा थाना पहुंचे थे।