Ronita Prakash Jagat

रायपुर (खबरगली) नगर निगम रायपुर में जैसे की अंदेशा था नेता प्रतिपक्ष को लेकर नाराजगी पार्टी रोक नहीं पाई,बागी होकर चुनाव लडऩे वाले आकाश तिवारी को पार्टी में शामिल कर जैसे ही पूर्व में घोषित नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू को हटाया गया तभी से बगावत की संभावना बन गई थी। आज नाराज पांच कांग्रेस पार्षद संदीप साहू,जयश्री नायक,मनीराम साहू,रेणु जयंत साहू,रोनिता प्रकाश जगत ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेज दिया है।