नई दिल्ली ( खबरगली) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने पिछले हफ्ते भारी उड़ान रुकावटों के बाद राहत भरी खबर दी है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि आज वह अपने पूरे नेटवर्क पर 1800 से अधिक उड़ानें संचालित करेगी, जो रविवार के लगभग 1650 उड़ानों से काफी ज्यादा है। इसका मतलब है कि इंडिगो का संचालन अब लगभग पूरी तरह सामान्य हो चुका है और सभी शहर फिर से आपस में जुड़ गए हैं। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अपने संचालन को बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया है।
- Today is: