samples of suspicious medicines and food supplements were taken

संदेहास्पद दवाओं और फ़ूड स्पलीमेंट क़े नमूने लिए गए

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी थी और राज्य मे स्वास्थ्य व्यवस्था दुरस्त करने क़े निर्देश दिए | उक्त निर्देश अनुसार राज्य की जन -सामान्य को उच्च गुणवत्ता की दवा, फूड सप्लीमेंट, न्यूट्रास्यूटिकल्, मल्टीविटामिन , बेबी बेबी फूड इत्यादि उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा राज्य के सभी संभागों राजधानी रायपुर सहित , दुर्ग, बिलासपुर , बस्तर एवं सरगुजा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम गठित कर सघ