shocking people hindi news big news khabargali

छतरपुर (ख़बरगली) छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमा गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पठापुर रोड, वार्ड नंबर 3 निवासी 3 वर्षीय मासूम निशांत कुशवाहा (पिता–रोहन कुशवाहा) की तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने बच्चे को रौंदा