social worker Mrs. Kaushalya Devi Say

रायपुर (खबरगली) जय जोहार साहित्य एवं संस्कृति संस्थान सहित वैभव प्रकाशन रायपुर के संयुक्त तत्वाधान के कार्यक्रम में साहित्य, संस्कृति से जुड़ी 108 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की नारी शक्तियों पर केंद्रित पुस्तक कोसलपुत्री के दो भाग, डॉ. सीमा अवस्थी 'मिनी' द्वारा संपादित छत्तीसगढ़ कहानी गढ़ व तीन अन्य पुस्तकों का विमोचन किया गया।

Tags