State President Arvind Ojha and Women President Namita Sharma told that World Brahmin Federation Chhattisgarh and Sarva Yuva Brahmin Parishad Chhattisgarh

रायपुर (khabargali) प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा एवं महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छ.ग. द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी प्रदेश की विप्र महिलाओं व युवतियों को पूर्णतः पारिवारिक, सामाजिक माहौल में मंच प्रदान करने हेतु तीज महोत्सव में नृत्य और तीज सुंदरी प्रतियोगिता रविवार, दिनाँक - 1 सितम्बर, 2024 को शाम 4.00 बजे से वृन्दावन हाल, सिविल लाईन, रायपुर आयोजित किया गया. इसमें सम्पूर्ण समाज की 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं ने क्लासिकल फोक नृत्य में समूह, युगल व एकल प्रस्तुतियां दी.