Syed Anwar Ali elected President of Chhattisgarh Transport Federation

रायपुर (khabargali) सैय्यद अनवर अली छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। छत्तीसगढ़ के जिला यातायात महासंघ के संरक्षक प्रमोद दुबे, विधि सलाहकार शिवेश सिंह तथा समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को राजधानी में बैठक हुआ। बैठक में सिटी बस संचालन, धमतरी मार्ग पर प्रारम्भ हो रहे नये टोल गेट तथा समस्त सिटी बसों की स्वीकृति रायपुर से जारी होने के सम्बन्ध में एवं समस्त जिलों में बस स्टैंड में एजेंटो एवं हाकरो के सम्बन्ध में तथा आल इंडिया परमिट वाली बसों जो की स्टेज कैरिज के बस स्टैंड के चलती है के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इन समस्या के लिए ज्ञापन त