धमतरी (khabargali) धमतरी नगरी ब्लाक के ग्राम सोनामगर में एक खूंखार तेंदुआ पहुंच गया। खपरैल मकान से होते हुए तेंदुआ सोनामगर छिपलीपारा निवासी किराना व्यवसायी उत्तम साहू के छत तक पहुंच गया। यहां छत में बने टायलेट में तेंदुआ भीतर तो चला गया, लेकिन बाहर नहीं निकल पाया। इस टायलेट का उपयोग किराना व्यवसायी स्टोर रूम के रूप में करता है। रविवार दोपहर १२ बजे टायलेट से अजीब हरकत हुई। दरवाजा पीटने की आवाज आई। परिवार के लोग जब ऊपर गए तो उनके होश उड़ गए।
- Today is: