team examining documents… cg news cg big news hindi news cg latest news khabargali

धमतरी (khabargali) धमतरी में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है, जानकारी के मुताबिक शहर के इतवारी बजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में आयकर की टीम ने रेड की है, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम इतवारी बाजार के पास स्थित सेठिया ज्वेलर्स में छापा मारा है, जहां आयकर विभाग की टीम दुकान के अन्दर दस्तावेज खंगाल रही है।

इधर ज्वेलरी शॉप में आयकर विभाग के टीम की छापा पड़ते ही, हड़कंप मचा हुआ है, जानकारी के मुताबिक टीम अभी ज्वेलरी शॉप के अन्दर दस्तावेज खंगाल रही है,वहीं मौके पर दुकान के बाहर पुलीस बल भी तैनात है।