ठाकुर श्रीरामचंद्र स्वामी

जैतूसाव मठ में भगवान को होगा अर्पित, फिर प्रसाद वितरण

रायपुर (khabargali) शहर में जैतूसाव मठ से कई सारी पुरानी व ऐतिहासिक परम्पराएं जुड़ी हुई है उनमें से कुछ है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,रामनवमीं,अन्नकूट जैसे त्यौहारों पर प्रसाद वितरण की परम्परा। वर्तमान ट्रस्टियों ने आज भी उसे सहेजकर कर रखा है और आगे बढ़ा रहे हैं। कल रामनवमी है पुरानी बस्ती स्थित जैतूसाव मठ में पूजा अर्चना महोत्सव को लेकर विशेष रुप से चल रही है वहीं दूसरी ओर तीन दिन से मालपुआ बनाने का काम भी चल रहा है। जो पहले 11 किलो का बनता था आज वह 11 क्विंटल का बन रहा है मतलब अंदाजा लगा सकते हैं इ