The title of Cartoon Watch's 30th Mahamooh was awarded to the newly elected Mayor of Raipur

कार्टून वाच के 30 वें महामूर्ख का ताज से हुई सम्मानित

रायपुर (खबरगली) कार्टून वाच के 30 वें महामूर्ख का ताज आज रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे को प्रदान किया गया. कार्टून वॉच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने श्रीमती मीनल चौबे को गुलाल का टीका लगाकर महामूर्ख का ताज पहनाया. उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम हरिभूमि और INH न्यूज़ के सहयोग से किया जाता है. इस कार्यक्रम का प्रसारण INH चैनल में होली के दिन किया जाएगा.