वामन राव लाखे वार्ड के पार्षद मन्नू यादव का निधन

रायपुर (खबरगली) पुरानी बस्ती कुशालपुर निवासी जोन 5 अध्यक्ष एवं वामन राव लाखे वार्ड के निर्दलीय विजयी प्रत्याशी मन्नू यादव 57 वर्ष का दुखद निधन हो गया है।वे श्रीमती विजेता यादव के पति, बादल यादव,सूरज यादव के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार प्रात 11 बजे महादेव घाट मुक्ति धाम में संपन्न होगा। भाजपा कांग्रेस के अनेक नेताओं ने व वार्ड वासियों ने दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। ‌