We all have to make joint efforts to deal with problems like climate change

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिले साउथ कोरियन छात्र प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से कई मुद्दों पर चर्चा की

रायपुर (khabargali) हमारी शिक्षा तभी सफल होती है जब उसका इस्तेमाल हम दुनिया की भलाई के लिए करें। मंगलवार को ASEZ साउथ कोरिया छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर पर्यावरण, मानवाधिकार और जन कल्याण जैसे मुद्दों पर चर्चा की। ASEZ विश्वविद्यालय के छात्र स्वयंसेवकों का एक वैश्विक संगठन है। जो दुनियाभर में "सेव द अर्थ" मुहिम चला रहा है।