women felt proud by receiving traditional Rupiya Mala Putri and Mahtari Samman

पारंपरिक रुपिया माला पुतरी और महतारी सम्मान पाकर महिलाओं ने गौरव महसूस किया

12 श्रेष्ठ स्वसहायता समूह को नवसृजन मंच ने किया सम्मानित

रायपुर (खबरगली) प्रदेश की सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 61 महिलाओं को गुरूवार को महतारी सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही 12 ऐसे स्वसहायता समूह जो अपने महिला समूह के माध्यम से निरंतर कार्य करती आ रही जिनका योगदान उत्कृष्ट माना गया, उन्हें भी महतारी गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र