इलाज के साथ भोजन-फल भी नि:शुल्क, पड़ोसी राज्यों से भी पहुंचे लोग, कल बच्चों को कराया जाएगा 'स्वर्ण प्राशन'
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेवा और समर्पण की एक अनूठी तस्वीर देखने को मिल रही है। रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ कैंप ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शनिवार को शिविर के दौरान कुल 17,526 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस कैंप की खास बात यह है कि यहाँ न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी मरीज इलाज के लिए पहुँच रह