25 May 1013

एनआईए ने झीरम कांड में शामिल नक्‍सलियों का पोस्‍टर जारी किया , लगा रहे हैं अंदरूनी गांवों में 

दंतेवाड़ा (khabargali) करीब 6 साल पहले दरभा के झीरम में नरसंहार करने वाली नक्‍सली घटना को लेकर एनआईए (National Investigation Agency) ने पोस्टर वॉर शुरू किया गया है. झीरम कांड में शामिल नक्‍सलियों का पोस्‍टर अब गांव-गांव में चस्‍पा हो रहा है। साथ ही इनकी खबर देने वालों को इनाम की घोषणा भी है। जारी पोस्टर में नक्सलियों पर 50 हजार रुपये से 9 लाख रुपये तक के इनाम घोषित किए गए हैं.