288 Hajis of the state left for Haj Safar

रायपुर (khabargali) हज 2024 के लिए नागपुर के अंतराष्ट्रीय विमानतल से सउदी एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर स्ङ्क5221 से राज्य के 288 हाजियों का जत्था दिनांक 31/05/2024 को मध्यरात्रि 12.05 बजे, हज के लिए रवाना हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों की दिनांक 28/5/2024 को हज हाउस नागपुर में रिपोर्टिंग कराई गई, दिनांक 29/05/2024 को हज यात्रा के दस्तावेजों का वितरण किया गया।

दिनांक 30/05/2024 को हज हाउस में लगेज चेकइन कराया गया तथा शाम 7.00 बजे से विशेष बसों को हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया।