राज्य के 288 हाजी सफर-ए-हज के लिए हुए रवाना : मोहम्मद असलम

288 Hajis of the state left for Haj Safar, Chhattisgarh State Committee Chairman Mohammad Aslam Khan, Haj Committee Executive Officer Secretary Dr. Sajid Ahmed Farooqui, Haj Committee members Imran Khan, Mohammad Imran, Dr. Mrs. Rubina Alvi, Haji Abdul Razzaq Khan, Maharashtra Haj Committee Chairman Asif Usman Khan, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) हज 2024 के लिए नागपुर के अंतराष्ट्रीय विमानतल से सउदी एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर स्ङ्क5221 से राज्य के 288 हाजियों का जत्था दिनांक 31/05/2024 को मध्यरात्रि 12.05 बजे, हज के लिए रवाना हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों की दिनांक 28/5/2024 को हज हाउस नागपुर में रिपोर्टिंग कराई गई, दिनांक 29/05/2024 को हज यात्रा के दस्तावेजों का वितरण किया गया।

दिनांक 30/05/2024 को हज हाउस में लगेज चेकइन कराया गया तथा शाम 7.00 बजे से विशेष बसों को हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया।

एयरपोर्ट पर भी हज यात्रियों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जिससे हज यात्रियों का प्रस्थान सुगमता पूर्वक संपन्न हुआ।

288 Hajis of the state left for Haj Safar, Chhattisgarh State Committee Chairman Mohammad Aslam Khan, Haj Committee Executive Officer Secretary Dr. Sajid Ahmed Farooqui, Haj Committee members Imran Khan, Mohammad Imran, Dr. Mrs. Rubina Alvi, Haji Abdul Razzaq Khan, Maharashtra Haj Committee Chairman Asif Usman Khan, Chhattisgarh, Khabargali

नागपुर एंबारकेशन प्वाइंट से राज्य के हज यात्रियों की सुगमता पूर्वक प्रस्थान की समस्त व्यवस्थाओं का संपादन छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव डा. साजिद अहमद फारूकी, हज कमेटी के सदस्य इमरान खान, मोहम्मद इमरान, डा. श्रीमती रूबीना अल्वी, हाजी अब्दुल रज्जाक खान, राज्य हज कमेटी के कर्मचारी सैयद सलीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन मलकानी, राजिक अमजद द्वारा किया गया।

288 Hajis of the state left for Haj Safar, Chhattisgarh State Committee Chairman Mohammad Aslam Khan, Haj Committee Executive Officer Secretary Dr. Sajid Ahmed Farooqui, Haj Committee members Imran Khan, Mohammad Imran, Dr. Mrs. Rubina Alvi, Haji Abdul Razzaq Khan, Maharashtra Haj Committee Chairman Asif Usman Khan, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर विशेष रूप से महाराष्ट्र हज कमेटी के चेयरमैन आसिफ उस्मान खान ( गुड्डू भाई) तथा शिव सिंह ठाकुर, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद रियाज , अब्दुल इमरान जावेद नाना अब्दुल कय्यूम असलम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अनवर मोहम्मद यूसुफ उपस्थित रहे।

Category