डा. श्रीमती रूबीना अल्वी

रायपुर (khabargali) हज 2024 के लिए नागपुर के अंतराष्ट्रीय विमानतल से सउदी एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर स्ङ्क5221 से राज्य के 288 हाजियों का जत्था दिनांक 31/05/2024 को मध्यरात्रि 12.05 बजे, हज के लिए रवाना हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों की दिनांक 28/5/2024 को हज हाउस नागपुर में रिपोर्टिंग कराई गई, दिनांक 29/05/2024 को हज यात्रा के दस्तावेजों का वितरण किया गया।

दिनांक 30/05/2024 को हज हाउस में लगेज चेकइन कराया गया तथा शाम 7.00 बजे से विशेष बसों को हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया।