रायपुर (खबरगली) पुलिस मुख्यालय ने 9 नगर निरीक्षकों का तबादला कर दिया है जिनमें अमित शुक्ला को महासमुंद से रायगढ़, नरेश पटेल को जांजगीर से रायपुर, अशोक शर्मा सरगुजा से जशपुर, संतलाल आयाम बलरामपुर से जशपुर, संदीप भौमिक सूरजपुर से जशपुर, आशीष तिवारी विशेष शाखा पीएचक्यू से सुकमा, लखन पटेल रायपुर से सक्ती, संतोष सिंह सुकमा से बस्तर और रविशंकर तिवारी को जशपुर से बिलासपुर शामिल है।
- Read more about 9 नगर निरीक्षकों का हुआ तबादला
- Log in to post comments