अब बुधवार और रविवार को सिर्फ़ सूखे कूड़े लेगी कचरा गाड़ी

स्वच्छता रैंकिंग में रायपुर के सर्वश्रेठ प्रदर्शन के लिए नगर निगम की अभिनव पहल

सूखा और गीला कचरा पृथक करने अब बड़ा अभियान

इस अभियान के प्रभावी संचालन और जन सुविधा व शिकायत दर्ज करने के लिए नगर निगम ने जारी किया टोल फ़्री नंबर - 18002709992

रायपुर (khabargali) घर व व्यावसायिक परिसर से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण के लिए रायपुर नगर निगम एक अभिनव पहल करने जा रहा है । दिल्ली सहित अन्य महानगरों की तर्ज़ पर अब सूखा कचरा केवल बुधवार और रविवार को ही कचरा वाहन में लिए जाएँगे , सप्ताह के शेष दिवसों में केवल गीले कचरे लिए जाएँ