the rest of the day only wet waste will be given by the city residents Kia Toll Free Number

स्वच्छता रैंकिंग में रायपुर के सर्वश्रेठ प्रदर्शन के लिए नगर निगम की अभिनव पहल

सूखा और गीला कचरा पृथक करने अब बड़ा अभियान

इस अभियान के प्रभावी संचालन और जन सुविधा व शिकायत दर्ज करने के लिए नगर निगम ने जारी किया टोल फ़्री नंबर - 18002709992

रायपुर (khabargali) घर व व्यावसायिक परिसर से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण के लिए रायपुर नगर निगम एक अभिनव पहल करने जा रहा है । दिल्ली सहित अन्य महानगरों की तर्ज़ पर अब सूखा कचरा केवल बुधवार और रविवार को ही कचरा वाहन में लिए जाएँगे , सप्ताह के शेष दिवसों में केवल गीले कचरे लिए जाएँ