Action intensified against drivers who park wrongly in Raipur

ढाबा एवं कैफे के पास खड़े वाहनों को पुलिस ने किया जब्त…

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर शहर के भीतर एवं बाहर प्रमुख मार्गों में नो पार्किंग में खड़ी वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस व थाना बल द्वारा संयुक्त अभियान कार्यवाही कर मोटर एक्ट व्हीकल एवं आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है।